¡Sorpréndeme!

Maharashtra Jalgaon Violence: जलगांव में फिर हिंसा, आगजनी, Police ने लगाया Curfew | वनइंडिया हिंदी

2025-01-01 26 Dailymotion

Maharashtra Jalgaon Violence: महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon clash) में इस वक्त हंगामा मचा हुआ है। यहां छोटी सी बात पर इतना बवाल मच गया कि दो गुटों में झड़प हो गई। देखते ही देखते इलाके में आगजनी और दूकानों () में तोड़फोड़ होने लगी। इतना ही नहीं की वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया। घटना के बाद जलगांव के अलग-अलग हिस्सों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंत्री गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil) की कार से विवाद पर ये मामला हुआ।

#maharashtra #jalgaonviolence #gulabraghunathpatil #jalgsonviolence

~PR.85~ED.107~GR.124~HT.96~